Pro Kabaddi League 2019: Gujarat Fortunegiants vs Telugu Titans | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-10-07 22

Gujarat Fortunegiants will look to finish the Pro Kabaddi League 2019 on a high when they take on Telugu Titans in their last match at the Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex in Greater Noida on Monday (October 7). Gujartat narrowly missed out on victories in their previous two matches and will be eager to break that streak and get over the line against Telugu Titans, who also lost their last game and will be keen to get a couple of wins from their remaining outings.

प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (7 अक्टूबर) को पहला मुकाबला तेलुगू टाइटंस और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला जाना है। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। अंकतालिका पर नजर डालें, तो गुजरात 21 में से 6 मैच जीतकर 46 प्वाइंट्स के साथ 10वें स्थान पर है। वहीं टाइटंस ने 20 में से 12 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 40 अंकों के साथ 11वें पायदान पर है। गुजरात सीजन के अपने आखिरी मैच में सम्मान बचाने उतरेगा। टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई 189, जबकि गुजरात के रोहित गुलिया 124 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं टाइटंस की ओर से विशाल भारद्वाज 61 और गुजरात की तरफ से प्रवेश भैंसवाल 51 टैकल अंक जुटा चुके हैं।

#ProKabaddiLeague2019 #GujaratFortunegiants #TeluguTitans #MatchPreview